Bhu Naksha Rajasthan 2023 | भू नक्शा राजस्थान 2023 | राजस्थान भूमि नक्शा डाउनलोड करें | Bhu Naksha Rajasthan App Ddownload | भू नक्शा राजस्थान कैसे देखें | राजस्थान भू नक्शा ऑनलाइन चेक कैसे करें
इस समय हर प्रकार की सुविधा नागरिक को ऑनलाइन के माध्यम से दी जा रही है। जिसके कारण नागरिक को किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है। परन्तु फिर भी बहुत से कार्य ऐसे है जिसके लिए नागरिक को जाना पड़ता है। जैसे की अपनी खेत या प्लाट को देखने के लिए इस कारण ही विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध किया जा रहा है। जिसके तहत नागरिग खेत एवं प्लाट का नक्शा घर बैठे देख सकते है। इस प्रकार हाल ही में राजस्थान सरकार द्वारा Bhu Naksha Rajasthan 2023 पोर्टल को शुरू किया गया है। जिसके माध्यम से राज्य के नागरिक घर बैठे ही प्लाट का नक्शा, खेत का नक्शा देख सकते है। तो आज के इस लेख के तहत हम आपको भू नक्शा राजस्थान से जुड़ी सभी जानकारी जैसे- भू नक्शा क्या है, इसका उद्देश्य, लाभ एवं विशेताएं, पात्रता मानदंड, आवश्यक दस्तावेज़ के साथ साथ देखने की प्रक्रिया आदि। हमारा सभी पाठको से निवेदन है की वह लेख को अंत तक ज़रूर पढ़े।
Bhu Naksha Rajasthan 2023
राज्य के माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी द्वारा भू नक्शा राजस्थान पोर्टल को लॉन्च किया गया है। जिसके माध्यम से राजस्थान के सभी नागरिक अपनी जमीन या खेत का नक्शा घर बैठे आसानी पूर्वक देख सकते हैं। इसके साथ ही पोर्टल की मदद से नागरिक किसी भी जिले से संबंधित लैंड, खेती मकान का नक्शा भी देख सकते हैं।

Also Read :- राजस्थान जन सूचना पोर्टल 2023: Rajasthan Jan Soochna Portal ऑनलाइन योजनाओं की सूची
राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किए गए पोर्टल पर जाकर आप अपनी जमीन या प्लॉट का नक्शा डाउनलोड एवं चेक कर सकते हैं। Bhu Naksha Rajasthan 2023 को शुरू करने से प्रणाली में पारदर्शिता उत्पन्न होगी। इसके साथ ही नागरिकों को अपनी जमीन देखनी हेतु कहीं आने जाने में अपना समय एवं पैसा व्यर्थ नहीं करना पड़ेगा। इस ऑनलाइन प्रक्रिया से नागरिक आत्मनिर्भर एवं सक्षम भी बनेंगे।
Overview of Bhu Naksha Rajasthan 2023
योजना का नाम | भू नक्शा राजस्थान |
आरम्भ की गई | राजस्थान सरकार द्वारा |
वर्ष | 2023 |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
आवेदनकीप्रक्रिया | ऑनलाइन |
उद्देश्य | राजस्थान के नागरिकों को भूमि से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराना। |
लाभ | भूमि से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध कराना। |
श्रेणी | सरकारीयोजनाएं |
आधिकारिक वेबसाइट | https://bhunaksha.raj.nic.in/ |
Apna Khata Rajasthan
At present, every type of facility is being given to the citizen through online. Due to which the citizen does not face any problem. But still there are many works for which the citizen has to go. For example, to see your farm or plot, for this reason, the land map is being made available online by various state governments. Under which citizens can see the map of the farm and plot sitting at home. Thus recently the Bhu Naksha Rajasthan 2023 Portal has been started by the Government of Rajasthan. Through which the citizens of the state can see the map of the plot, the map of the field while sitting at home. So under today’s article, we will give you all the information related to Bhu Naksha Rajasthan like- what is Apna Khata Rajasthan, its purpose, benefits and features, eligibility criteria, necessary documents along with the process of viewing etc. We request all the readers to read the article till the end.
Also Read :- Rajasthan E-mitra Portal 2023 Form Status Check emitra Login Online
The Bhu Naksha Rajasthan Portal has been launched by the Honorable Chief Minister of the state, Ashok Gehlot. Through which all the citizens of Rajasthan can easily see the map of their land or farm while sitting at home. Along with this, with the help of the portal, citizens can also see the map of land, farming houses related to any district. You can download and check the map of your land or plot by visiting the portal started by the Government of Rajasthan. The introduction of Rajasthan Bhu Naksha 2023 will generate transparency in the system. Along with this, citizens will not have to waste their time and money in going somewhere to see their land. Citizens will also become self-reliant and capable through this online process.
भू नक्शा राजस्थान का उद्देश्य
राजस्थान सरकार द्वारा Bhu Naksha Rajasthan के रूप में उठाए गए इस कदम से राज्य के नागरिकों को आत्मनिर्भर और डिजिटल की सुविधा को अधिक से अधिक फैलाना है। जैसा कि हम सभी जानते हैं नागरिकों को अपनी भूख संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए राजस्व विभाग अन्य सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने पड़ते हैं। जिसकी वजह से नागरिकों के समय एवं स्थान अधिक व्यर्थ होता है परंतु परिणाम फिर भी काफी समय में जाकर मिलता है। इस समस्या को देखते हुए ही राजस्थान सरकार द्वारा भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध कराया गया है। जिसके माध्यम से प्रत्येक नागरिक अपनी भूमि से जुड़ी जानकारियां पोर्टल पर जाकर घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। भू नक्शा राजस्थान पोर्टल की मदद से जमीन में होने वाले घपलों से भी छुटकारा मिलेगा क्युकी राज्य के लाभार्थी की सभी जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध की जाएगी।
Bhu Naksha Rajasthan Portal के लाभ एवं विशेषताएं
- राज्य के सभी नागरिक Bhu Naksha Rajasthan पोर्टल की मदद से अपनी भूमि से जुड़ी सभी जानकारियों को बहुत आसानी पूर्वक देख सकते हैं।
- राजस्थान के नागरिकों को अपनी जमीन से जुड़ी जानकारियों को प्राप्त करने के लिए किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर काट की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इस का कारण यह है की वह बहुत ही कम समय में अपने भूमि से जुड़ी जानकारी ले पाएंगे। जिससे कि उनके समय एवं धन दोनों की अधिक बचत होगी।
- राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए Apna Khata Rajasthan Portal की मदद से जमीन की वैधता की जानकारी लगाई जा सकती है।
- अब राज्य के नागरिकों को अपनी भूमि से संबंधित कार्य को करवाने के लिए किसी भी विभाग के कर्मचारियों या अधिकारियों को किसी भी प्रकार की रिश्वत देने की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी।
- भू नक्शा पोर्टल की मदद से नागरिकों की जमीन का सभी डाटा ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा। जिसकी वजह से कोई भी व्यक्ति चाहकर भी कोई घपला नहीं कर सकेगा।
भू नक्शा राजस्थान कैसे चेक करें
यदि आप भू नक्शा ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा :-
- सबसे पहले आपको भू नक्शा राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, और आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जाएगा।

- वेबसाइट के होम पेज पर आपको बहुत से विकल्प दिखाई देंगे, आपको पहले अपने जिले का चुनाव करना होगा।
- उसके बाद तहसील, RI, हल्का का चयन और अपने गांव का चयन एवं शीट संख्या का चयन करना होगा। अब आपके सामने एक नए पेज पर नक्शा खुल कर आ जाएगा।

- अब इस नक़्शे पर आपको खसरा नंबर का विकल्प दिखाई देगा, आपको उस विकल्प पर क्लिक कर देना।
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने आपके प्लाट की जानकारी खुल कर आ जाएगी, अब आपको Nakal के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

- आपके द्वारा क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर जमीन का भू नक्शा मैप खुल कर आ जाएगी। अब आप अपनी जमीन से संबंधित सभी डिटेल्स चेक कर सकते हैं।
भू नक्शा राजस्थान प्रिंट करने की प्रक्रिया क्या है?
यदि आप Apna Khata Rajasthan प्रिंट करना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा :-
- सबसे पहले आपको Apna Khata Rajasthan Portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, और आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल कर आ जाएगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको बहुत से विकल्प दिखाई देंगे, आपको पहले अपने जिले का चुनाव करना होगा।
- उसके बाद तहसील, RI, हल्का का चयन और अपने गांव का चयन एवं शीट संख्या का चयन करना होगा। अब आपके सामने एक नए पेज पर नक्शा खुल कर आ जाएगा।
- अब आप जिस नक्शे को प्रिंट करना चाहते हैं उस पर आपको क्लिक क्लिक कर देना है ।
- जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने भाइयों और प्लाट इनफार्मेशन विवरण खुल कर आ जाएगी, अब आपको नीचे दो विकल्प दिए जाएंगे।
- Nakal,
- Same Owner Nakal
- अब आपको इन दोनों में से जिसकी रिपोर्ट चाहिए उस पर क्लिक करना होगा।आपके द्वारा क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर की रिपोर्ट खुल कर आ जाएगी। अब आपको Show Report PDF के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

- उसके बाद आपको दायी ओर ऊपर कोने पर प्रिंट का आइकॉन दिखाई देगा। जिसपर क्लिक करके आप नक्शा प्रिंट कर सकते हैं।